



शिवपुरी- शिवपुरी में बुधवार 19 फरवरी को थाना प्रभारी बम्हारी धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर और आरक्षक चालक 327 जसवंत सिंह के मय शासकीय वाहन के कंट्रोल रुम शिवपुरी में पुलिस अधीक्षक महोदय की क्राईम मीटिंग में उपस्थित होकर बाद वापस थाना जा रहे थे तभी बिलूखो कट नेशनल हाईवे पर पहुचकर देखा तो एक अज्ञात व्यक्ति रोड किनारे मोटर सायकिल के पास पडा हुआ है जिसके पास में जाकर देखा तो उसके सिर में चोट होकर खून बह रहा था तब थाना प्रभारी बम्हारी द्वारा तप्तरता दिखाते हुये थाना सुभाषपुरा बल को बुलवाकर थाना सुभाषपुरा बल की मदद से अज्ञात घायल व्यक्ति को बेहोसी की हालात में एम्बूलेंस से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय शिवपुरी भेजा गया।

Author: Knn Media
Media team