मध्य प्रदेश में 1.10 लाख करोड़ का निवेश करेंगा अदानी समूह

भोपाल में आज ग्लोबल इंवेस्टर समिट ‘इंवेस्ट मध्य प्रदेश’ की शुरुआत हो गई है। पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन किया है। इस इंवेस्टर समिट में देश के टॉप 50 उद्योगपति समेत 25,000 से ज्यादा इन्वेस्टर मौजूद हैं। इस इंवेस्टर समिट में बोलते हुए उद्योगपति गौतम अडाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत तेजी से विकास कर रहा है। मेक इन इंडिया ने ग्रोथ की रफ्तार को तेज किया है। 1.10 लाख करोड़ रुपये का निवेश का ऐलान गौतम अडानी ने मध्य प्रदेश में करने का किया है। वह सीमेंट, माइनिंग, स्मार्ट मीटर और थर्मल एनर्जी में ये इन्वेस्ट करेंगे। इससे ज्यादा नए जॉब मध्य प्रदेश में 2030 तक पैदा होंगे। अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी भोपाल में आयोजित इन्वेस्ट एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) 2025 में पहुंचे और मध्य प्रदेश की निवेश क्षमता पर भरोसा जताया। अडानी ने कहा कि मध्य प्रदेश में बहुत सारी संभावनाएं हैं और राज्य के इंडस्ट्रियल एंड इकोनॉमिक डेवलपमेंट के विशाल अवसरों पर जोर दिया।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल