ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रतिनिधिमंडल की भागीदारी

भोपाल – अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष माननीय गोविंद गोयल जी, राहुल गुप्ता जी प्रदेश अध्यक्ष (युवा) एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश जैन, प्रमुख पदाधिकारी वरुणजी पोरवाल के सानिध्य में प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में भाग लिया। इस अवसर पर देश के प्रमुख उद्योगपतियों, वरिष्ठ राजनेताओं और प्रशासकों से मुलाकात कर निवेश और विकास से संबंधित महत्वपूर्ण चर्चाएँ हुईं। 

प्रतिनिधिमंडल को देश के प्रमुख उद्योगपतियों गौतम अदानी, राजेश अदानी, रघुपति सिंघानिया, नादिर गोदरेज सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यापारिक हस्तियों से संवाद करने का अवसर मिला। इस दौरान मध्य प्रदेश के  मुख्यमंत्री मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग,  कैलाश विजयवर्गीय, गुजरात से  सुनील सिंघवी, विधायक  सुरेंद्र पटवा, प्रमुख सचिव  अनुराग जैन, फिल्म प्रोड्यूसर जैकी भगनानी, प्रहलाद पटेल एवं रतलाम महापौर सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी महत्वपूर्ण चर्चा हुई।

मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी पीयूष जैन ने बताया कि इस समिट में विभिन्न निवेश योजनाओं, व्यापारिक संभावनाओं और औद्योगिक विकास के विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश में व्यापार और उद्योग के अनुकूल माहौल को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और निवेशकों को विभिन्न क्षेत्रों में निवेश हेतु आमंत्रित किया।

यह आयोजन मध्य प्रदेश को उद्योग, व्यापार और नवाचार के नए आयाम देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल