



इंदौर में 28 फरवरी को एक कुश्ती कंपटीशन का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए ‘द ग्रेट खली’ इंदौर पहुंचे हैं। इसी दौरान वह इंदौर की मशहूर 56 दुकान चौपाटी पहुंचे तो फैंस की भीड़ लग गई। ‘द ग्रेट खली’ की एक झलक देखने के लिए लोग धक्का-मुक्की करने लगे।
इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि इंदौर की मशहूर 56 दुकान चौपाटी पर ‘द ग्रेट खली’ नजर आ रहे हैं। वहां पर वह गोलगप्पे खाते दिख रहे हैं। यहां इंदौर के लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा। जब लोगों ने अपने बीच लंबे चौड़े ‘द ग्रेट खली’ को देखा तो उनको देखने की होड़ लग गई।
‘द ग्रेट खली’ के साथ इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी पहुंचे। भार्गव ने गोलगप्पे के दोने को अपने हाथ में पकड़ा हुआ है और खली अपने हाथ से गोलगप्पे खा रहे हैं। वहीं, उनसे कुछ लोग पूछ रहे हैं कि उन्हें गोलगप्पे कैसे लगे? इस पर वह कोई रिएक्शन नहीं देते हैं और गोलगप्पे खा रहे हैं।

Author: Knn Media
Media team