वैष्णो देवी के पास शराब पी रहे थे इंफ्लुएंसर ओरी, पुलिस ने पकड़ा, FIR दर्ज, होगी जेल?

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और हमेशा बॉलीवुड सितारों के साथ दिखाई देने वाले ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी मुश्किल में फंस गए हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस ने जम्मू के कटरा में एक होटल में शराब पीने के मामले में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, इनमें से एक ओरी भी हैं। दरअसल जिस इलाके में उन पर शराब का सेवन करने का आरोप लग रहा है, वहां शराब पीने पर सख्त मनाही है।

कटरा में माता वैष्णो देवी का मंदिर है, ऐसे में पवित्र स्थल होने के चलते वहां पर शराब प्रतिबंधित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ओरी और उनके साथियों को बता दिया गया था कि वहां पर शराब और नॉन वेज खाना मना है। उसके बावजूद उन्होंने होटल, खास कर अपने कॉटेज के सुईट में प्रतिबंधित चीज़ों का सेवन किया। शराब पीने की ये घटना 15 मार्च की है। इस मामले में कटरा पुलिस स्टेशन ने एफआईआर दर्ज की है। ओरी के अलावा वहां दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, ऋषि दत्ता, रक्षिता भोगल शगुन कोहली और अनसतासिला अर्जमस्कीना जैसे लोग भी थे। इन लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल