



इंदौर, राजेश जैन दद्दू – भगवान बाहुबली दिगम्बर जैन ट्रष्ट गोम्मटगिरी इंदोर में अखिल भारतीय खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप इंदोर मेन के सम्माननीय सदस्य संदीप सुनिता जैन (मोयरा सरिया) को स्थायी ट्रस्टी पद पर नियुक्त किया गया है। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि आप के मनोनयन से समाज हर्षित हुआ। आप के मनोनीत होने पर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र कांसल हंसमुख गांधी टीके वेद सुशील पांड्या नरेंद्र वेद मंयक जैन संजय कासलीवाल एवं फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पाकासलीवाल, मुक्ता जैन आदि समाज जन ने बंधाई ओर शुभकामनाएं दी।

Author: Knn Media
Media team