इंदौर- दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा श्रद्धांजली सभा

इंदौर, राजेश जैन दद्दू – दि. जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेंद्र काँसल के आव्हान पर पहलगाम की नृशंस, बर्बर घटना के विरोध में राष्ट्र भर में आयोजित विरोध प्रदर्शन एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम की श्रंखला के अंतर्गत इंदौर रीजन द्वारा इंदौर के हृदयस्थल रीगल स्क्वायर स्थित कीर्ति स्तंभ पर अत्यंत भावनात्मक एवं देश भक्ति से परिपूर्ण श्रद्धांजलि सभा। फेडरेशन के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि सभा के पश्चात कैंडल मार्च निकाला गया। बड़ी संख्या में उपस्थित सोशल ग्रुप सदस्यों ने काली पट्टी बाँधकर, देश भक्ति के ओजस्वी नारों के साथ आतंकवाद के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया एवं दुःख की इस घडी में संपूर्ण जैन समाज की और से राष्ट्र के प्रति एकजुटता के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। इंदौर रीजन अध्यक्ष प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में विभिन्न ग्रुप्स के दम्पति सदस्यों के साथ महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, राकेश विनायका, राजकुमार पाटोदी, हंसमुख गाँधी, दिलीप पाटनी, आशीष जैन, होलासराय सोनी, सुधीर जैन, संजय जैन, ऋषभ जैन, श्रीमति नीना चौधरी, आशा सोनी, सरला सामरिया, डॉ संगीता विनायका आदि समाज जन प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए। दद्दू ने कहा कि 26 दिवंगत पर्यटकों को दीप-मोमबत्ती के साथ श्रद्धांजलि के साथ ही फेडरेशन के वरिष्ठ साथी स्व. नवीनसेन जैन जयपुर की स्मृति मे 2 मिनट का मौन रखा गया। अंत में रीजन सचिव संजय पापड़ीवाल द्वारा आभार एवं राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल