IND vs ENG Women’s Under-19 World Cup Final: महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल, कब-कहां और कैसे देखें Live Streaming

नई दिल्ली. अंडर-19 भारतीय महिला टीम अब वर्ल्ड चैंपियन बनने से महज एक कदम दूर है. शेफाली वर्मा की अगुआई में उतरी इस टीम के लिए 29 जनवरी यानी रविवार ऐतिहासिक दिन होने जा रहा है. भारत की महिला टीम आज रविवार को अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने उतरेगी. उसके सामने इंग्लैंड की चुनौती है. आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women’s U19 T20 World Cup Final) दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा है. हम यहां बता रहे हैं कि आप यह मुकाबला टीवी या मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं.

आईसीसी ने महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप पहली बार आयोजित की है. इस तरह भारतीय टीम के पास पहली ही बार में महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका है. फाइनल मुकाबले से एक दिन पहले ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने भारतीय महिला खिलाड़ियों से मुलाकात की.

  • आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल कब है?

    आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल रविवार, 29 जनवरी को है.

  • आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल किन टीमों के बीच होना है?

    महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल भारतीय अंडर-19 महिला टीम और इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के बीच होना है.

  • महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल कहां खेला जाएगा?

    महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल दक्षिण अफ्रीका के Potchefstroom शहर में खेला जाएगा.

  • महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल कितने बजे से खेला जाएगा?

    भारत और इंग्लैंड के बीच महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल शाम 5.20 (भारतीय समय) से खेला जाएगा.

  • महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल का लाइव टेलिकास्ट किस टीवी चैनल पर आएगा?

    महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर आएगा. मैच से जुड़ी सभी खबरों के लिए आप news18 hindi पर आएं.

  • ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    FIRST PUBLISHED : January 29, 2023, 10:21 IST

    Source link

    Knn Media
    Author: Knn Media

    Media team

    Share this post:

    खबरें और भी हैं...

    लाइव क्रिकट स्कोर

    कोरोना अपडेट

    Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

    राशिफल