



हाइलाइट्स
भारत-न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ में दूसरा टी20
एक हार से भारत को हो जाएंगे 3 नुकसान
हार्दिक पंड्या का भी बतौर टी20 कप्तान इम्तिहान
नई दिल्ली. रांची टी20 में मिली हार से टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में राह मुश्किल हो गई है. दोनों टीमों के बीच लखनऊ में दूसरा टी20 खेला जाएगा. इसमें दबाव न्यूजीलैंड से ज्यादा टीम इंडिया पर होगा. क्योंकि एक हार से भारत को 3 बड़े नुकसान हो सकते हैं. पहला उसके हाथ से टी20 सीरीज फिसल जाएगी. यह इस साल में भारत की पहली सीरीज हार होगी. दूसरा टी20 में उसकी बादशाहत खतरे में पड़ेगी और तीसरा तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनने के उसके अरमानों पर पानी फिर सकता है. ऐसे में भारत को लखनऊ में ज्यादा होशियार रहना होगा.
टीम इंडिया फिलहाल, टी20 रैंकिंग में नंबर-1 पर है. लेकिन, दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड से भारत सिर्फ एक रेटिंग प्वाइंट आगे है. भारत के 267 और इंग्लैंड के 266अंक हैं. भारत अगर लखनऊ टी20 जीत लेता है तो फिर सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी और विजेता का फैसला अहमदाबाद में होने वाले तीसरे टी20 से होगा. लेकिन टीम इंडिया अगर आज का मैच हारी तो फिर सीरीज हाथ से फिसल जाएगी और उसपर टी20 की बादशाहत जाने का खतरा भी मंडराने लगेगा.
भारत को लखनऊ टी20 हारने से होंगे 3 नुकसान
भारत अगर दूसरा टी20 भी हार जाता है तो न्यूजीलैंड सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले लेगा. इस हार के बाद भारत और इंग्लैंड के एक-एक बराबर 266 रेटिंग प्वाइंट्स हो जाएंगे. लेकिन दशमलव अंकों के आधार पर भारत इस हार के बाद भी टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर बना रहेगा. लेकिन, अगर अहमदाबाद में होने वाले तीसरे टी20 में भारत हार गया तो फिर इंग्लैंड टी20 में नंबर-1 बन जाएगा. उस सूरत में इंग्लैंड 266 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ जाएगा और भारत 265 अंक के साथ दूसरे स्थान पर लुढ़क जाएगा. साथ ही वो 2023 में पहली सीरीज भी गंवा बैठेगा.
पंड्या भी कप्तानी में पहली सीरीज गवाएंगे
हार्दिक पंड्या के लिए भी यह अहम होगा. क्योंकि उनकी कप्तानी में भारत पहली बार टी20 सीरीज गंवाएगा. इससे पहले, हार्दिक ने अपनी कप्तानी में श्रीलंका, न्यूजीलैंड और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीती है. पंड्या ने बतौर कप्तान टी20 में पहली हार रांची में ही झेली. उन्होंने अबतक 9 टी20 में भारत की कप्तानी की है. इसमें से 7 जीते, एक टाई रहा है. यानी बतौर कप्तान पंड्या के लिए भी यह मैच अहम रहेगा.
तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनने के अरमान धुल जाएंगे
लखनऊ टी20 में हार के बाद भारत के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनने की उम्मीद भी खत्म हो जाएगी. भारत वनडे और टी20 में नंबर-1 है. अगर न्यूजीलैंड से आखिरी दोनों मैच जीत जाता है तो नंबर-1 बना रहेगा. टेस्ट रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर है. उसे ऑस्ट्रेलिया से फरवरी-मार्च में 4 टेस्ट की सीरीज खेलनी है. अगर भारत यह टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत जाता है फिर टेस्ट में भी नंबर-1 हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hardik Pandya, ICC Rankings, ICC T20 Rankings, India vs Australia, India vs new zealand, Team india
FIRST PUBLISHED : January 29, 2023, 12:25 IST

Author: Knn Media
Media team