



हाइलाइट्स
फिरोजाबाद के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं सोनम
बाएं हाथ की स्पिनर ने वर्ल्ड कप में की बेहतरीन गेंदबाजी
नई दिल्ली. अंडर-19 महिला टीम में शामिल बाएं हाथ की स्पिनर सोनम यादव ने टी20 वर्ल्ड कप में 4 विकेट हासिल किए. पूरे टूर्नामेंट में किफायती गेंदबाजी करने वाली सोनम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ महज 1 रन देकर 2 विकेट लिए थे. सोनम यूपी के फिरोजाबाद के राजा के ताल गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता कांच के कारखाने में मजदूरी करते हैं. बेटी के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने डबल शिफ्ट में काम किया. सोनम की क्रिकेट में एंट्री भी लगान मूवी के कचरा के अंदाज में हुई थी.
सोनम के बड़े भाई अमन क्रिकेट खेला करते थे. उनको देखकर सोनम ने भी बॉलिंग करनी शुरू कर दी. कुछ दिनों बाद अमन उन्हें अपने साथ क्रिकेट अकादमी ले जाने लगे, जहां वो लड़कों को खेलते हुए देखती थीं. एक रोज उन्होंने ग्राउंड में बॉल फेंकी जो जबरस्त तरीके से टर्न हुई. अकादमी के कोच रवि यादव यह नजारा देख रहे थे. उन्होंने अमन से कहा कि इस लड़की को हमें दे दो. यह क्रिकेटर बनेगी. इसके बाद सोनम का क्रिकेट का सफर शुरू हो गया. हालांकि, अमन को अपनी बहन को आगे बढ़ाने के लिए खेल छोड़कर नौकरी करनी पड़ी.
WU19 T20 WC : कैफ और युवराज की टीम की उपलब्धि से क्यों बड़ी है शेफाली एंड कंपनी की जीत? जानिए…
दक्षिण अफ्रीका में 18 साल पहले मिला दर्द अब हुआ दूर, खिलाड़ी के रूप में अधूरा सपना बतौर कोच हुआ पूरा
जडेजा की तरह बॉलिंग करने की ख्वाहिश थी
मां गुड्डी देवी के मुताबकि, सोनम की क्रिकेट में दिलचस्पी थी तो पिता और भाई ने डबल मजदूरी की ताकि घर के खर्चे के साथ क्रिकेट का सामान भी लिया जा सके. सोनम की बहन स्नेहलता कहती हैं, हम सभी लोगों ने बहुत ज्यादा मेहनत की है. चूडि़यां बनाने का काम किया जिससे घर में कुछ पैसे आ सकें.
स्नेहलता के मुताबिक, सोनम बचपन से रविंद्र जडेजा की तरह बॉलिंग करन चाहती थी. सोनम पर उनके परिवार को नाज है. पिता मुकेश यादव कहते हैं, आज पूरे गांव में खुशी का माहौल है. बिटिया ने गांव का नाम नाम रोशन किया है. जब वह लौट कर आएगी तो उसका भरपूर स्वागत करेंगे. कल तक मुझ जैसे गरीब मजदूर को कौन जानता था. यह पूरे परिवार और सोनम की मेहनत का नतीजा है जो लोग आज हमें पहचान रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Indian Womens Cricket
FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 11:51 IST

Author: Knn Media
Media team