



हाइलाइट्स
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर ने की संन्यास की घोषणा
क्रिकेट के सभी तरह के प्रारूप को कहा अलविदा
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेल रही है. टीम से बाहर चल रहे ओपनर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर चौंकाया. टीम इंडिया के नियमित ओपनर की भूमिका निभाने वाले इस खिलाड़ी को चयनकर्ताओं ने 2018 के बाद से टीम में मौका नहीं दिया है. पिछले दिनों उन्होंने इस मामले में अपनी बात भी रखी थी लेकिन अब संन्यास लेकर सारी बातें पर विराम लगा दिया.
भारतीय टेस्ट टीम की जान रह चुके भारतीय ओपनर मुरली विजय ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. उन्होंने सोमवार 30 जनवरी को सोशल मीडिया पर अपनी बातें सबके सामने रखते हुए इस बात की जानकारी साझा की. इंडियन प्रीमियर लीग में और इंटरनेशनल क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेल चुके इस खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में भी अब खेलते नही देखा जा सकेगा.
@BCCI @TNCACricket @IPL @ChennaiIPL pic.twitter.com/ri8CCPzzWK
— Murali Vijay (@mvj888) January 30, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Murali vijay
FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 15:51 IST

Author: Knn Media
Media team