‘टीम का सच्चा खिलाड़ी…’ मुरली विजय के संन्यास पर इशांत शर्मा ने इस अंदाज में दी शुभकामना

हाइलाइट्स

मुरली विजय ने सभी प्रारूपों से किया संन्यास का ऐलान.
इशांत शर्मा ने मुरली विजय के संन्यास पर दी बधाई.

नई दिल्ली. भारतीय टीम के नियमित ओपनर के रूप में भूमिका निभा चुके मुरली विजय (Murali Vijay) ने आज संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया. 2018 के बाद इस खिलाड़ी पर सेलेक्टर्स ने ध्यान ही नहीं दिया. हाल ही में विजय ने इस बात को लेकर आपत्ति भी जताई थी. लेकिन अब वह संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. इस बीच उनकी टीम के साथी तेज गेंदबाज इंशात शर्मा (Ishant Sharma) ने उन्हें बधाई दी है.

मुरली विजय ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए रीढ़ की हड्डी का काम किया था. उन्होंने सोमवार यानि 30 जनवरी को सोशल मीडिया पर संन्यास का ऐलान किया. मुरली इंडियन प्रीमियर लीग में भी अपना योगदान दे चुके हैं. उन्होंने एमएस धोनी के साथ भी कई मुकाबले खेले हैं.
टेस्ट क्रिकेट की जान रह चुके मुरली अब घरेलू क्रिकेट में भी खेलते नजर नहीं आएंगे. मुरली विजय ने पोस्ट में लिखा, ‘मैं आज सम्मान से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर रहा हूं. 2002 से 2018 तक के साल मेरे जीवन के खास पलों में से एक थे. मुझे अपने देश की तरफ से खेलने का सम्मान हासिल हुआ. मैं बीसीसीआई, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन और चेन्नई सुपर किंग्स का बहुत आभारी हूं जो खेलने का मौका दिया’

Ishant Sharma

न्यूजीलैंड सीरीज के बीच में दिग्गज ओपनर ने लिया संन्यास, IPL में भी नहीं खेलेंगे

इशांत शर्मा ने ऐसे दी बधाई

मुरली विजय के संन्यास पर इशांत शर्मा ने ट्विटर पर लिखा, ‘टीम का सच्चा खिलाड़ी और शानदार बल्लेबाज, आपके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना सम्मान की बात थी. आपकी शानदार तकनीक और अटूट जज्बे को हमेशा याद किया जाएगा. आपकी नई पारी के लिए शुभकामनाएं.’

Tags: Ishant Sharma, Murali vijay, Team india, Test cricket

Source link

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल