



बॉक्स ऑफिस पर पठान की बादशाहत बरकरार है। शाहरुख़ ख़ान की फिल्म पठान ने दुनिया भर में कमाई के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब यह फिल्म जल्द ही सात सौ करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने बताया है कि पठान ने अपनी रिलीज़ के आठ दिनों के भीतर लगभग 675 करोड़ की कमाई कर ली है। बाला के मुताबिक भारत में बॉक्स ऑफ़िस पर पठान के आठवें दिन की कमाई भी अठारह करोड़ के आसपास रहने वाली है। रिलीज़ के आठवें दिन के लिहाज़ से यह कमाई के लिहाज़ काफ़ी बड़ी रकम मानी जा रही है।
In 8 days, #Pathaan WW Gross nears ₹ 675 Crs.. Early estimates
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 2, 2023

Author: Knn Media
Media team