



ऑस्ट्रेलिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को नौ विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में वापसी कर ली है। भारत पहले दोनों टेस्ट में जीत हासिल कर अभी भी 2-1 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य मिला था। उसने मैच के तीसरे दिन (शुक्रवार) को 78 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। दोनों देशों के बीच अब चौथा टेस्ट नौ मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के हाथों घरेलू जमीन पर भारत को पिछली बार 2017 में पुणे में हार मिली थी। इस तरह आज छह साल बाद उसे इस टीम के विरुद्ध घरेलू जमीन पर हार का सामना करना पड़ा है।

Author: Knn Media
Media team