Oscar Awards: भारत को पहली बार दो अवॉर्ड, ‘RRR’ के ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग, द एलिफेंट व्हिस्परर्स बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री में जीता खिताब

हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में 95वें Oscar अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में भारत को दो ऑस्कर मिल चुके हैं। पहले भारत की द एलिफेंट व्हिस्परर्स को शार्ट डॉक्यूमेंट्री शार्ट के लिए ऑस्कर मिला, जिसके बाद आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू को ओरिजिनल सांग के लिए सम्मानित किया गया। ऑस्कर सेरेमनी में RRR के नाटू-नाटू गाना लिखने वाले चंद्रबोस और कंपोजर एमएम कीरवानी ने ट्रॉफी ली। हालांकि, डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स रेस से बाहर हो गई है। ऑस्कर अवॉर्ड में इन तीन कैटेगरी में भारत को नॉमिनेशन मिला था।

वहीं, ऑस्कर अवॉर्ड नाइट में सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने स्टेज पर आरआरआर के ‘नाटू नाटू’ पर लाइव परफॉर्मेंस दी। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद सभी लोग ‘नाटू नाटू’ की धुन पर झूम उठे और गाने को स्टैंडिंग ओविएशन भी मिला।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल