इंदौर जिला एवं कॉरपोरेशन हैंडबॉल की टीमें घोषित

इंदौर, मनप्रीत सिंह गाँधी- अशोकनगर में आयोजित होने वाली 38वीं राज्यस्तरीय बालक/बालिकासब जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए इंदौर की टीमों का खालसा हैंडबॉल क्लब पर चयन दीपक जैन (टीनू) एवं हरदीप सिंह रूप्पल द्वारा किया गया।

इंदौर जिला बालक: विकास मुनिया (कप्तान), यशराज, युवराज, आयुष, पियूष, हर्ष, आदित्य, योत्विक, नमन, शुभ, जोशविन, राज, पुष्पेंद्र, त्रिशेंदु, मितांश।
कोच: रणवीर सिंह, मैनेजर:गणेश
इंदौर कॉरपोरेशन बालक: शिवा (कप्तान), आराध्य, तोसीफ, जिशान, रणवीर, लक्ष्य, गर्वित, सूर्यप्रताप, रचित, अमन, भुवनेश, त्रिवेश, वरुण।
कोच: मोहित, मैनेजर: विकास पथरोड
इंदौर जिला बालिका: रिजक खेरा (कप्तान),हिमांशी, महक, लीशा, परी, आयशा, मृणाली, अदिति, , श्रेष्ठा, ग्रेसी, स्तुति, महिमा
कोच: अंकित शर्मा, मैनेजर:मोना
इंदौर कॉरपोरेशन बालिका: आयुषी (कप्तान), लक्षिता, कृष्णा, वंशिका, आयुषी, तनिष्का, साक्षी, वंशिका परमार, अवनी, तनिष्का पाटीदार, अनन्या, पायल, अनमोल, महिमा, शगुन।
कोच: ऋषभ , मैनेजर: तबस्सुम

इस मौके पर मौजूद कुलवंत सिंह, अरशद हसन, राहुल चित्रे, मोहित, अनुष्का, रूपाली, नरिंदर कौर, अर्जुन, मनप्रीत सिंह आदि लोगो ने टीम को बधाई दी।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल