



भिंड, सुमित कुशवाह- कजाकिस्तान में 24 अप्रैल से 1 मई तक चली एशियन पैरा कयाकिंग कैनोइंग चैंपियनशिप में भिंड के 4 खिलाड़ियों ने भाग लिया, उनमें से पूजा ओझा ने दो गोल्ड और गजेंद्र कुशवाहा ने दो काश्य मेडल हासिल किए। वही राधेश्याम यादव और राजवीर सिंह बघेल ने क्रमशः पांचवा छठवां स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता कजाकिस्तान के शहर में आयोजित हुई। एशिया के लगभग 15 देशों ने इसमें भाग लिया। दिनांक 2 मई को भारतीय दल भारत वापस आ जाएगा। पूजा ओझा ने vl 1 में 200 मीटर और kl 1में 200 मीटर में, दोनों ही प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया वही गजेंद्र सिंह कुशवाहा ने vl2 में 200 मीटर और 500 मीटर में ब्रांज मेडल हासिल किया। भारत की ओर से पैरा कयाकिंग कैनोइंग टीम के साथ मयंक ठाकुर, अनिल राठी, रिंकू सिंह, महिला कोच नाजिश भी टीम के साथ थे। उनकी इस कामयाबी पर भारतीय कयाकिंग कैनोइंग खेल के पितामह बलवीर सिंह कुशवाह भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस भिंड के कयाकिंग कैनोइंग संरक्षक राधे गोपाल यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं खेल अधिकारी कमलेश खरपूसे अध्यक्ष कुलदीप सिंह कुशवाह सचिव डॉ योगेंद्र सदस्य संदीप सिंह कुशवाह गगन शर्मा प्रवीण शर्मा राहुल मिश्रा और बृजबाला यादव प्रमोद गुप्ता रामबाबू कुशवाहा सहित सभी खेल प्रेमियों ने बधाइयां दी।

Author: Knn Media
Media team