गंभीर-कोहली के झगड़े में हुआ बड़ा नुकसान

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से हरा दिया. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए इस मैच में बैंगलोर की टीम ने सफलतापूर्वक 126 रन का स्कोर डिफेंड कर लिया. लेकिन इस मैच के बाद जो हुआ वह क्रिकेट के लिहाज से तो ठीक नहीं माना जा सकता. बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर के बीच झगड़ा हो गया. दोनों के बीच गर्मागर्म बहस हो गई. जिसमें बाकी खिलाड़ी भी शामिल हो गए. आखिर कई खिलाड़ियों ने दोनों को एक-दूसरे से अलग किया.

गौतम गंभीर और विराट कोहली को लड़ाई का खमियाजा भुगतना पड़ा है. दोनों की पूरी मैच फीस काट ली गई है. इन दोनों ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया जिसकी वजह से यह ऐक्शन लिया गया. गंभीर और कोहली दोनों पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के 2.21 नियम के तहत जुर्माना लगाया गया.

इस कोड ऑफ कंडक्ट 2.21 में वे सभी बातें आती हैं जिनमें सार्वजनिक तौर पर गलत व्यवहार करने और खेल को नुकसान पहुंचाने वाले कॉमेंट शामलि होते हैं. इसके साथ कुछ ऐसा करने जिससे खेल की बदनामी हो भी इसमें शामिल होता है. लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक पर भी मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगा है. उन पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 के आर्टिकल 2.21 के उल्लंघन का चार्ज लगा है.

बता दें यह आईपीएल में पहला मौका नहीं है, जब कोहली और गंभीर की लड़ाई हुई हो. इससे पहले जब गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे और विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान थे तब भी KKR vs RCB मैच के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों की तीखी नोंकझोंक हुई थी.

विराट कोहली की मैच फीस एक रिपोर्ट के मुताबिक 1.07 करोड़, गौतम गंभीर की 25 लाख रुपये और नवीन उल हक को 1.79 (50 फीसदी) का जुर्माना हुआ है.

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल