



इंदौर: Summer Season शुरू हो चुका है। इसी के साथ शहर की सबसे चर्चित Expression Exhibition अपना Summer क्लेकशन लिए दो दिवसीय Exhibition 6 और 7 मई को यशवंत क्लब में आयोजित कर रहा है। इस Life Style Expression Exhibition में देशभर के नायाब बुनकर, हैंडलूम के कलाकार अपनी कला लेकर शहर आ रहे है। यह Exhibition शनिवार और रविवार को यशवंत क्लब में सुबह 11.30 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित की जा रही है। Expression Exhibition की ऑर्गनाइज़र नीतू अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस Exhibition में 60 से अधिक स्टॉल पर बच्चों से लेकर महिलाओं, पुरूषों व बुजुर्गों के लिए उनकी लाइफ स्टाइल से जुड़े कई अनोखे व आवश्यक सामग्री मिलेगी। यहां खास तौर पर जयपुर के एथनिक वियर, हैंडलूम साड़ियां, माहेश्वरी, बनारसी साड़ियों का कलेक्शन खास रहेंगा। यह Exhibition हैंडलूम के कलाकारों को प्रोत्साहन व उनके प्रचार प्रसार के लिए आयोजित की जा रही है।

Author: Knn Media
Media team