



कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में सारा अली खान ने भी डेब्यू किया है. कान्स के रेड कार्पेट पर सारा ने अपने लुक से काफी सुर्खी बटोरी है. एक्ट्रेस की रेड कार्पेट पर प्रेजेंस सबसे अलग दिखीं. देसी गर्ल सारा अली खान ने दुल्हन की तरह सजकर ग्रैंड एंट्री ली थी. एक्ट्रेस का इंडियन अवतार फैंस को काफी पसंद आया. बता दें, सारा ने कान्स डेब्यू में अबू जानी-संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया हुआ आइवरी लहंगा पहना था. उन्होंने अपने बालों का जूड़ा बनाया था और दुपट्टे को उसमें पिन कर रखा था. साथ ही ड्रॉप इयररिंग्स के साथ सारा ने अपने लुक को कंप्लीट किया था. सारा अली खान ने भारत की झलक पेश करते हुए कान्स रेड कार्पेट पर अपने डेब्यू लुक से काफी इम्प्रेस किया. सारा वाकई बेहद खूबसूरत लग रही थी. जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. साथ ही एक्ट्रेस की फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

Author: Knn Media
Media team