



गुरूवार शाम आईपीएल के मैदान पर आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए 63 गेंदों पर 100 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल थे। कोहली और फाफ की शतकीय साझेदारी के चलते आरसीबी को 8 विकेट से जीत हासिल हुई। कोहली ने मैच में जीत के बाद से अनुष्का शर्मा को वीडियो कॉल किया। विराट कोहली ने 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर शानदार छक्का जड़कर आईपीएल में चार साल बाद शतक ठोका।
इसके बाद अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर उनकी तारीफ करते हुए लिखा कि ‘वो पटाखा हैं, क्या लाजवाब पारी।’ चार साल बाद आईपीएल में शतक जमाकर किंग कोहली गदगद नजर आए। इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम ने अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा है। टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है।
A magnificent CENTURY by Virat Kohli ????????
Take a bow, King Kohli!
His SIXTH century in the IPL.#TATAIPL #SRHvRCB pic.twitter.com/gd39A6tp5d
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2023
अनुष्का अक्सर मैच देखने स्टेडियम में मौजूद रहती हैं, लेकिन वे इस बार वहां नहीं थीं तो कोहली ने उन्हें वीडियो कॉल कर अपने जज्बात बयां किए। मैच के बाद विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका से वीडियो कॉल पर बात करते नजर आए।

Author: Knn Media
Media team