



इंदौर.: पूरी दुनिया में व्यापारिक दृष्टि से मिडिल ईस्ट का अपना महत्व है लेकिन मिडिल ईस्ट में भी दुबई का अपना विशेष स्थान है जो विगत कई वर्षों से दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है चाहे वो पर्यटन हो व्यापारिक हो या सुरक्षा हो यू.ए.ई. में इंदौर के बहुत सफल बिज़नेमेन , एंटरप्रेन्यर्स, डॉक्टर्स , इंजिनियर्स, फाइनेंस एक्सपर्ट है और अपना और अपने इंदौर का नाम रोशन कर रहे है इसी बिज़नेस नेटवर्किंग को आगे बड़ाने का काम अजय कासलीवाल, प्रेम भाटिया, अमिताब शर्मा, अंजू भाटिया, निलेश जैन और मनोज झरिया की टीम ने उठाया।
अजय कासलीवाल प्रेम भाटिया ने बताया कि जिसका मुख्य उदेश्य सभी आपस में मिलजुल कर रहे एक दूसरे के ज्ञान व लर्निग्न शेयर करे आपस में सीखे और सफल पार्टनर बन नई दिशा प्रदान करे जो की सभी के लिये लाभकारी हो इस प्रोफेशनल मीट का रिस्पांस एसा आया की सीट मात्र एक घंटे में फुल हो गई, सिर्फ़ 300 लोगो की क्षमता होने से पहले आओ पहले पाओ की तर्ज़ पर रजिस्टेशन किया गया सबकी प्रोफ़ाईल्स कलेक्ट कर के एक इंदौरी इंटरनेशनल बिज़नेस की प्रोफाइल किताब लॉंच करी और सबको उसकी कॉपी डिस्ट्रीब्यूट की गई, वेस्ट ज़ोन के प्रमुख श्री नरेश भावनानी ने अपनी सफलता के अनुभव साझा किए और हर संभव सभी को साथ लेकर चलने मदद का वादा भी किया एवं विशेष तौर पर करिकर्म मे इंदौर के प्रसिद्ध पोहा,जलेबी, समोसा कचोरी से शुरुवात हुई और मालवा का सवादिस्ट दाल बाटी चूरमे के जायके का सभी ने लुफ्त उठाया।
इंदौर के सभी सफल लोग एक छत के नीचे अपने आप को बहुत गोरवान्वित महसूस कर रहे थे दुबई के डॉक्टर्स भी इस अनूठे आयोजन में सम्मलित हुए इसी तरह के आयोजन भविष्य में भी करने का प्रण लिया ताकि सभी इंदौरी इस से जुड़ सके, और इस नेटवर्किंग को बहुत आगे बढ़ाए आइडल परफ़्यूम के राजजी एवं बेकरटिली के मागो सिंग जी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर इंदौर के सांसदजी व महापौरजी ने और विदेश विभाग के रोहित गंगवाल ने अपनी शुभकामनाए विशेष तोर पर प्रेषित की, भविष्य होने वाले इवेंट की भी तैयारी शुरू हो गई है.

Author: Knn Media
Media team