कल होगा पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आयेंगे

मैनपुरी।शुक्रवार को स्व.माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का लोकार्पण उत्तरप्रदेश के मैनपुरी में समारोह पूर्वक संपन्न होगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे।पिछले चार दिन से मैनपुरी में डेरा जमाये मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिसोदिया तैयारियाँ देख रहे हैं।
बुधवार को उन्होंने उत्तरप्रदेश के राजस्व मंत्री एवं मैनपुरी के प्रभारी मंत्री अनूप प्रधान के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों,भाजपा संगठन एवं प्रशासनिक अधिकारियों से बैठकें भी की ।वे प्रतिमा अनावरण स्थल एवं सभा स्थल पर भी पहुँचे और कार्यक्रम की तैयारियों का ज़ायेज़ा लिया।

कार्यक्रम के बारे में बताते हुए पंचायत मंत्री श्री सिसोदिया ने बताया कि “मेरे मार्गदर्शक और समूचे ग्वालियर चंबल संभाग के मुखिया पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया का 30 सितंबर 2001 को मैनपुरी के भैंसरोली गाँव में प्लेन क्रैश में दुःखद निधन हो गया था।उनकी याद में सिंधिया तिराहा,आगरा रोड मैनपुरी में प्रतिमा स्थापित की गई है जिसका शुक्रवार को अनावरण होगा।कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के सभी ज़िलों से लोगों की आने की संभावना है वहीं प्रदेश सरकार के भी कई मंत्री उपस्थित रहेंगे।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल