September 21, 2024 8:35 am

रायपुर: घाघरा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न, मध्यप्रदेश के कोलमी ने मारी बाजी

रायपुर, चंद्रकांत गढ़वाल- लगातार 1 महीने से चल रहे भुइहारीपारा, घाघरा क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2023 का अन्तिम खिताबी मैच रविवार 11 जून को संपन्न हुआ जिसमे मध्यप्रदेश के कोलमी की टीम विजेता रही। तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार क्रिकेट प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि छग शासन की पूर्व संसदीय सचिव एवं मौजूदा प्रदेश महामंत्री भाजपा (महिला मोर्चा) चम्पादेवी पावले रहीं लेकिन पूर्व संसदीय सचिव व कोरबा लोकसभा प्रभारी चम्पादेवी पावले का अचानक कोरबा व गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में प्रवास तय हो जाने से वह कार्यक्रम में उपस्थित नही हो सकीं। उनके प्रतिनिधि के रुप मे भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला महामंत्री धीरजकुमार मौर्य और भाजयुमो मण्डल महामंत्री कोमल मौर्य क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर अतिथि शामिल हुए।

यह प्रतियोगिता लगभग शाम 4 बजे शुरू हुई जिसमें अन्तिम खिताबी मुकाबला मेजबान भुइहारीपारा, घाघरा और मध्य प्रदेश के कोलमी टीम से बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान भुइहारीपारा, घाघरा की टीम 8 ओवर में महज 45 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलमी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में ही बिना विकेट गवाएं निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कोलमी के अनिकेत को शानदार बल्लेबाजी के लिये दिया गया।

प्रतियोगिता मे विजेता पुरस्कार कोलमी टीम को शील्ड सहित नगद 11 हजार की राशि और उप विजेता भुइहारीपारा, घाघरा को शील्ड सहित नगद पुरस्कार 6000 रुपए भाजयुमो जिला महामंत्री धीरजकुमार मौर्य, कोमल मौर्य, एहतेशाम उर्फ छोटुवा भाई, गुनीलाल एवम अन्य अतिथियों के हाथों प्रदान किया गया। इस दौरान भाजयुमो जिला महामंत्री धीरजकुमार मौर्य ने घोषणा करते हुए कहा की 4 माह बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में बनने जा रही है। अगले साल इसी मैदान में तीन गुना अधिक पुरुस्कार राशि से पूर्व संसदीय सचिव श्रीमति चंपादेवी पावले के सौजन्य से भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल