



भोपाल, शुभम कन्नौजिया- फिल्म आदिपुरुष में हिंदुओं के इष्टदेव राम, सीता, हनुमान और रावण को गलत ढंग से चित्रण करने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिका में विवादित सीन हटाने तक उसके सिनेमा हालों पर प्रदर्शित नहीं करने और उसे सेंसर बोर्ड से सार्टिफिकेट नहीं देने की मांग की गई है। यह याचिका हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दाखिल की है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि फिल्म में हिंदू के अराध्यों को विवादित ढंग से दिखाया गया है। जबकि किसी भी रामायण में इस तरह का चित्रण नहीं किया गया है। इस तरह से फिल्म निर्माता ने देवताओं का मजाक उड़ाया है।

Author: Knn Media
Media team