



साल 2026 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन को लेकर अब संशय की स्थिति देखने को मिल रही है। विक्टोरिया सरकार ने बजट के बढ़ने की वजह से अब इन गेम्स की मेजबानी करने से मना कर दिया है। वहां की सरकार की तरफ से 18 जुलाई को दी गई जानकारी में बताया गया कि इन गेम्स के आयोजन का बजट दुगना होने की वजह से हम इसकी मेजबानी करने में पूरी तरह से सक्षम नहीं हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 में 20 से अधिक इवेंट का आयोजन किया जाना है, जिसमें 5 हजार से अधिक एथलीट हिस्सा लेंगे। विक्टोरिया प्रीमियर डेनियल एंड्रूज ने आयोजन को लेकर इंकार के अपने फैसले के बारे में प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि हमें पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने इसकी मेजबानी सौंपे जाने को लेकर संपर्क किया था।
प्रीमियर ने आगे कहा कि जब हमें इसकी मेजबानी पिछले साल मिली थी तो उस समय इन खेलों के आयोजन में अनुमानित खर्च लगभग 15 हजार करोड़ रुपए था, लेकिन जब हमने इसके आयोजन की तैयारी शुरू की तो अब मौजूदा खर्च बढ़कर 34 हजार करोड़ रुपए पहुंच गया है। इसलिए हमने इसका आयोजन नहीं करने का फैसला लेते हुए इस फैसले के बारे में फेडरेशन को भी बता दिया है। हम कई कठिन परिस्थितियों से गुजरे हैं। हम स्कूल और हॉस्पिटल के पैसे कम करके आयोजन नहीं कर सकते।

Author: Knn Media
Media team