



मध्य प्रदेश के विदिशा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है, जिसके चार पैर हैं. बच्ची स्वस्थ है, लेकिन डॉक्टरों ने उसके बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया है. बच्ची का परिवार कुरवाई तहसील के ग्राम जोनाखेडी का रहनेवाला है. मां का नाम धनुष बाई और पिता का नाम फूल सिंह प्रजापति है.
बताया जा रहा है कि मंडी बामोरा शासकीय अस्पताल में महिला ने इस बच्ची को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर यह खबर फैलते ही चर्चा का विषय बन गई है. डॉक्टर राजेश पस्तोर के मुताबिक, इस तरीके के केस को मेडिकल की भाषा में ‘इशियोपेगस’ कहते हैं. उनका कहना है कि हजारों में से एक बच्चे में इस तरह से अतिरिक्त अंग विकसित होते हैं.
डॉक्टर राजेश पस्तोर के मुताबिक, नवजात में शारीरिक विकृति है. राजेश बताते हैं कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गर्भ में पल रहे शिशु में शरीर के नीचे के भाग का अतिरिक्त विकास हो जाता है. हजारों में से एक बच्चे को इस तरीके की दिक्कतें होती हैं. बच्ची को विदिशा रेफर किया गया था, जहां से भोपाल रेफर कर दिया गया.

Author: Knn Media
Media team