



कानपुर, हारून जाफरी- व्यापार मंडल के साथ व्यापारियों ने स्टेट जी एस टी कार्यालय लखनपुर के गेट पर ट्रांसपोर्टर स्व अविनाश अग्रवाल की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। ट्रांसपोर्टर की मृत्यु का कारण बने व सीमेंट कंपनी के प्रतिनिधि और व्यापारियों से दुर्व्यहार के दोषी सचल दल इकाई के सहायक आयुक्त हेमकांत सिंह के खिलाफ निलंबन की सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा,अपर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि सहायक आयुक्त के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, इसी दौरान नौबस्ता गल्ला मंडी आ रही एक किसान की 40 बोरी लाही को सचल दल इकाई 4 से छुड़वाया गया।
आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र , महानगर अध्यक्ष गुरुजिंदर सिंह,वरिष्ठ महामंत्री रोशन गुप्ता,महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने व महेश सोनी,संगठन महामंत्री चंद्राकर दीक्षित, युवा वरिष्ठ महामंत्री आशीष मिश्र ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीमेंट कारोबारी नवीन डारोलिया व उपाध्यक्ष सीमेंट कारोबारी संजय भदौरिया के नेतृत्व मे व्यापारियों ने स्टेट जी एस टी कार्यालय लखनपुर के गेट पर ट्रांसपोर्टर स्व अविनाश अग्रवाल की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
मूव टू की नोटिस में पेनाल्टी दर्शाने से सदमे में आने से ट्रांसपोर्टर स्व अविनाश अग्रवाल की मृत्यु का कारण बने व सीमेंट कंपनी के प्रतिनिधि और व्यापारियों से दुर्व्यहार के दोषी सचल दल इकाई के सहायक आयुक्त हेमकांत सिंह के खिलाफ निलंबन की सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए अपर आयुक्त ग्रेड 2 ब्रजेश मिश्र को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान व्यापारियों ने हेमकांत सिंह के खिलाफ नारेबाजी भी की। सीमेंट कारोबारी जितेंद्र सिंह चौहान ने अपर आयुक्त को ज्ञापन पढ़कर सौंपा।
इसी दौरान नौबस्ता गल्ला मंडी आ रही एक किसान की 40 बोरी लाही को सचल दल इकाई 4 से छुड़वाया गया। यहां पर हुई वार्ता में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने अपर आयुक्त से कहा कि दिनांक 12 अगस्त को आपके विभाग की सचल दल इकाइ के सहायक आयुक्त हेमकांत सिंह ने बिड़ला फैक्ट्री से चली सीमेंट की ट्रक (संख्या ट्रक नंबर UP 78 /CN 2701 ) को पकड़कर विभाग में ले आए थे ।इस ट्रक को लाने के उपरांत सहायक आयुक्त हेमकांत सिंह द्वारा दिनांक 14 अगस्त को ट्रांसपोर्टर स्व.अविनाश अग्रवाल के ड्राइवर (ट्रक नंबर UP 78 /CN 2701 ) को मूव टू की नोटिस दी गई इस मूव टू नोटिस में तीन लाख से अधिक पेनाल्टी की रकम दर्शाने व उसे देखने पर उसी दिन थोड़ी ही देर में अविनाश अग्रवाल के सदमा लगने से ब्रेन स्ट्रोक हुआ जिससे उन्हें पैरालिसिस का अटैक पड गया और उन्हें अस्पताल में पहले कानपुर फिर लखनऊ में एडमिट कराया गया और जिंदगी से संघर्ष करते 8 दिन बाद 21 अगस्त को उनकी मृत्यु हो गई।
आगे कहा कि स्व. अविनाश अग्रवाल के अस्पताल में एडमिट होने के उपरांत बिड़ला सीमेंट कंपनी के प्रतिनिधि ने सहायक आयुक्त हेमकांत सिंह से इस घटना के बारे में बताया जिस पर सहायक आयुक्त हेमकांत सिंह ने स्व अविनाश अग्रवाल को लेकर बहुत ही गलत शब्दो का प्रयोग किया जिसे इस पत्र में लिखा जाना उचित नहीं है और इसके पहले भी सहायक आयुक्त हेमकांत सिंह व्यापारियों से दुर्व्यहार कर चुके है इसलिए स्व अविनाश अग्रवाल के साथ हुई इस बड़ी घटना के व इसी मामले में सीमेंट कंपनी के प्रतिनिधि से दुर्व्यहार और इसी तरह कई व्यापारियों से दुर्व्यहार के दोषी स्टेट जी एस टी के सचल दल सहायक आयुक्त हेमकांत सिंह के खिलाफ निलंबन की सख्त कार्यवाही की जाय। अपर आयुक्त ब्रजेश मिश्र ने आश्वासन दिया कि सहायक आयुक्त के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। वरिष्ठ एडवोकेट संतोष गुप्ता भी आए और शामिल होकर ट्रांसपोर्टर को श्रद्धांजलि दी।
स्टेट जी एस टी कार्यालय में अपर आयुक्त को ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से व्यापार मंडल के टास्क फोर्स संयोजक पवन गौड़,उपाध्यक्ष अब्दुल वहीद,अनुराग जयसवाल,अनुराग साहू,पवन गुप्ता ,अरविंद गुप्ता,सिद्धार्थ सिंह राठौर,कुंदन शर्मा ,भोला मिश्रा,अनुपम गुप्ता,सुशील तोमर,अनुराग चौहान,विपिन बघेल,गगन सोनी,अश्वनी गुप्ता,विवेक शुक्ला,राकेश गुप्ता आदि भारी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।

Author: Knn Media
Media team