



अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 7 सितंबर को भारत का दौरा करेंगे. अमेरिकी NSA जेक सुलिवन ने बताया, ‘राष्ट्रपति बाइडेन जी-20 में जा रहे हैं, वह उभरते बाजार भागीदारों के साथ मिलकर बड़ी चीजों के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारा मानना है कि दुनिया इस सप्ताह के अंत में नई दिल्ली में यही दिखेगी. अमेरिका की जी-20 के प्रति प्रतिबद्धता कम नहीं हुई है और हमें उम्मीद है कि यह जी-20 शिखर सम्मेलन दिखाएगा कि दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं चुनौतीपूर्ण समय में भी मिलकर काम कर सकती हैं, इसलिए हम दिल्ली जा रहे हैं.’
गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी जकार्ता पहुंचे हैं. आज शाम पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज होने वाले 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के लिए इंडोनेशिया के जकार्ता के दौरे पर रहेंगे.

Author: Knn Media
Media team