



अफ्रीकी देश मोरक्को में 8 सितंबर की देर रात भूकंप ने भीषण तबाही मचा दी. यह भूकंप इतना तेज था कि कई इमारतें मिनटों में ढह गईं. राज्य टेलीविजन ने आंतरिक मंत्रालय के हवाले से कहा, “मोरक्को में आए खतरनाक भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,037 हो गई है. मोरक्को के हाई एटलस पहाड़ों में 7.2 तीव्रता के भूकंप में 1,200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.” रॉयटर्स ने ये जानकारी दी है.

Author: Knn Media
Media team