



जबलपुर, प्रकाश मेहरा – लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा 67वी राज्य स्तरीय शालेय कुराश एवं वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21 सितम्बर 2023 से 24 सितम्बर 2023 तक सिहोर जिले में आयोजित किया गया है जिसमें जबलपुर सम्भाग टीम दल प्रबंधक श्री उजयारे लाल हल्दकार, वेटलिफ्टिंग मेनेजर श्री अशोक कुमार राय, कुराश कोच शशांक सिंह ठाकुर, कुराश बालक मेनेजर जयराज चौधरी,कुराश मेनेजर बालिका स्नेहलता नामदेव एवं समस्त खिलाड़ियों के साथ दिनांक 20 सितम्बर 2023 को जबलपुर से नर्मदा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18234 से सिहोर के लिए जबलपुर सम्भाग टीम दल रवाना हुआ । इस अवसर पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सम्भाग जबलपुर रामकुमार स्वर्णकार, सम्भागीय क्रीड़ा अधिकारी सुश्री आशा सिसोदिया,जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर धनश्याम सोनी, जिला शिक्षा क्रीड़ा अधिकारी सुश्री चंदा सोनी,मानकुवॉरी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला जबलपुर शाला संचालक समिति सचिव एस.मसीह ,शाला संचालक वैभव जोसवा, प्राचार्या श्रीमती ईएस जोसवा, प्राचार्या श्रीमती नम्रता जोसवा एवं समस्त शिक्षकों ने खिलाड़ियों को अधिक से अधिक पदक अर्जित करने हेतु हौसला बढ़ाया।

Author: Knn Media
Media team