



बरेला/जबलपुर, प्रकाश मेहरा- मध्यप्रदेश शासन द्वारा खेलों एम.पी.यूथ गेम्स 2023 का शुभारंभ किया गया जिस पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग जबलपुर द्वारा जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया। जिसमें मानकुवॉरी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला के तीन खिलाड़ियों ने अपने ब्लॉक का प्रतिनिधित्व प्रतिनिधित्व करते हुए बालिका वर्ग 40 किलोग्राम वजन वर्ग पर गुड़िया बाई लोधी ने कांस्य पदक,63 किलोग्राम वजन वर्ग पर कामाक्षा पटेल ने रजत वहीं बालक वर्ग में 73 किलोग्राम वजन वर्ग पर वैभव साहू ने रजत पदक अर्जित करने में सफल रहे। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर मानकुवॉरी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला जबलपुर शाला संचालक समिति सचिव एस.मसीह, शाला संचालक वैभव जोसवा, प्राचार्या श्रीमती ईएस जोसवा, प्राचार्या श्रीमती नम्रता जोसवा , वरिष्ठ शिक्षिका स्नेहलता नामदेव,खेल प्रशिक्षक जयराज चौधरी एवं समस्त शिक्षकों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाई दी।

Author: Knn Media
Media team