जबलपुर: संभाग स्तर बैडमिंटन पुरुष महिला प्रतियोगिता, दोनों वर्गों में जबलपुर जिला विजेता

जबलपुर, प्रकाश मेहरा- शासकीय विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर द्वारा अंतर जिला संभाग स्तरीय बैडमिंटन महिला पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के बैडमिंटन हॉल में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में जबलपुर संभाग के पुरुष वर्ग में पांच जिले मंडला डिंडोरी नरसिंहपुर कटनी और मेज़बान जबलपुर की टीमों ने भाग लिया एवं महिला वर्ग में मंडला, नरसिंहपुर और जबलपुर जिले ने भाग लिया पुरुष वर्ग में फाइनल मुकाबला जबलपुर और मंडला जिले के मध्य खेला गया। जिसमें एकल प्रतियोगिता में जबलपुर के अतुल ने मंडला के कुशाग्र चौबे को दो एक से पराजित किया। द्वितीय सिंगल में क्षितिज ने मंडला के विकास को दो जीरो से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। महिला वर्ग में जबलपुर और नरसिंहपुर के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें एकल मुकाबले में जबलपुर की शर्मिष्ठा ने नरसिंहपुर की प्रार्थना को दो जीरो से पराजित किया। द्वितीय सिंगल में जबलपुर की वाहि ने नरसिंहपुर की पार्वती को दो जीरो से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर ए एल महोबिया की अध्यक्षता मैं संपन्न किया गया एवं विजेता एवं उपविजेता दलों को ट्राफियां प्रदान की गई। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में प्रेक्षक के रूप में डॉ सुनील दत्त लखेरा डॉक्टर शालिनी यादव डॉक्टर हरीश दुबे एवं बाहर से आए हुए प्रशांत डॉ शरद तिवारी समस्त टीम मैनेजर एवं सभी खेल प्रेमी उपस्थित रहे प्रतियोगिता का संचालन डॉक्टर रमेश शुक्ला द्वारा एवं आभार प्रदर्शन ओमकार दुबे द्वारा किया गया प्रतियोगिता संपन्न कराने में रमेश शुक्ला रितिक अमन की विशेष भूमिका रही अगली राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता रीवा संभाग द्वारा आयोजित की जाएगी। जिसमें जबलपुर संभाग दल में महिला वर्ग में कुमारी रिया यादव सृजन बग्गा शर्मिष्ठा तिवारी वही दत्ता का चयन किया गया। पुरुष वर्ग में ऋतिक क्षितिज यादव अतुल पटेल देवराज पटेल कुशाग्र चौबे अमन परस्ते आदित्य गुप्ता का चयन किया गया।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल