



रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हार्ट की पिछले दो दिनों से खबरें चल रही है. बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौड़ा पड़ा और वह अपने कमरे में फर्श पर गिरे पाए गए. बाद में उनके सुरक्षा गार्ड ने उन्हें उठाया. दावे के मुताबिक, फर्श पर गिरे पुतिन अपनीं आंखें गोल-गोल घुमा रहे थे. बाद में उन्हें आईसीयू में एडमिट कराना पड़ा, लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बिल्कुल स्वस्थ हैं और उन्हें दिल का दौड़ा नहीं पड़ा है.
रूसी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को पुतिन दिनभर क्रेमलिन में अपने ऑफिसियल ड्यूटी करते रहे. पुतिन ने कल शाम ब्राजील के राष्ट्रपति से फोन पर बात भी की. राष्ट्रपति पुतिन ने रूस के एक इलाके के गवर्नर से भी मुलाकात की. टेलीग्राम चैनल – जनरल एसवीआर पर सबसे पहले पुतिन के हार्ट अटैक की खबरें दीं थी, जो कि फर्जी है.
जनरल SVR ने दावा किया था कि रविवार रात पुतिन को हार्ट अटैक आया था. दावा था कि पुतिन अपने होटल रूम में बेड से फर्श पर गिर गए थे. उन्हें चोट भी आई और नाक में गंभीर चोटें देखी गई. दावा था कि पुतिन खून से लथपथ थे. टेलीग्राम चैनल ने दावा किया कि सुरक्षाकर्मियों ने बाद में डॉक्टरों की टीम भी बुलाई. डॉक्टरों ने उन्हें सीपीआर दिया था और फिर राष्ट्रपति को होश आया. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा है कि वह आईसीयू में एडमिट कराए गए, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Author: Knn Media
Media team