



बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी खास रहा. इस साल उनकी दो ब्लाकबस्टर फिल्में बैक टू बैक रिलीज हुईं. लेकिन शाहरुख की ओर से एंटरटेनमेंट अभी खत्म नहीं हुआ है. पठान और जवान के बाद अब दिसंबर में वे डंकी फिल्म के साथ एक बार फिर से सिनेमाघरों में शिरकत करने जा रहे हैं. फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है. इस बार शाहरुख अलग कॉन्सेप्ट पर फिल्में बना रहे हैं और एक्सपेरिमेंट के मोड में हैं. इस फिल्म में भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है. ट्रेलर की बात करें तो इसमें 5 दोस्तों की कहानी दिखाई गई है. टीजर की शुरुआत में ही शाहरुख खान रेगिस्तान के एरिया में भागते हुए नजर आ रहे हैं. उनके साथ कुछ और लोग भी हैं. कोई शूटर उन्हें शूट करने की कोशिश कर रहा है. वे विदेश जाने के लिए निकले हैं. शाहरुख अपने दोस्तों संग विदेश पहुंच पाते हैं कि नहीं इसी के इर्द-गिर्द कहानी बनाई गई है.

Author: Knn Media
Media team