



इजराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग को एक महीना होने वाला है. इस महायुद्ध में इजराइल और हमास दोनों ही एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं, जिसमें अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है. इस युद्ध में भारतीय मूल के एक 20 साल के इजराइली सैनिक की मौत हो गई है. इजराइली शहर डिमोना के मेयर बेनी बिट्टन ने ये जानकारी दी.
मेयर बेनी बिट्टन के मुताबिक सैनिक की पहचान स्टाफ सार्जेंट हलेल सोलोमन के रूप में हुई है, जो दक्षिण इजराइल के डिमोना शहर से था. बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मेयर ने कहा कि बेहद अफसोस के साथ सूचित कर रहे हैं कि गाजा में युद्ध के दौरान डिमोना के रहने वाले हलेल सोलोमन की मौत हो गई है.
इसके साथ ही बेनी बिट्टन ने अपनी पोस्ट में हलेल सोलोमन के परिवार के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की. उन्होंने लिखा कि दुख की इस घड़ी में वो हलेल सोलोमन की माता -पिता रोनित और मोर्दचाई, उसकी बहनों यास्मीन, हिला, वेरेड और शेक्ड के साथ हैं. अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा कि हलेल के अंदर सेवा करने की चाह थी, इसीलिए वो गिवती (बिग्रेड) में शामिल हुआ था. उन्होंने लिखा हलेल एक समर्पित बेटा था, उसकी मौत पर पूरा डिमोना शहर गमगीन है और शोक मना रहा है.

Author: Knn Media
Media team