IT की नौकरी छोड़ गधी का दूध बेचने लगा युवा, और बन गया लखपति

उसने जब अपनी नौकरी छोड़ने की बात कही तो घर वालों ने मना किया। कहा कि अच्छी नौकरी किस्मत से मिलती है उसे यूं ही नहीं जाने दो, नौकरी करो धीरे-धीरे ही सक्सेस मिलेगी। उसने घर-परिवार की नहीं अपने दिल की सुनी और नौकरी छोड़ बिजनेस करने की ठानी। इसके बाद जो बिजनेस उसने चुना उससे घर वालों का पारा और चढ़ गया। सभी ने उसके बिजनेस आइडिया को फेल कर दिया। परिजन और दोस्तों ने मजाक भी उड़ाया लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी औऱ कारोबार शुरू करने के साथ ही लखपति बन गया।

2002 में नौकरी छोड़ शुरू किया डंकी फॉर्म
हम बात कर रहे हैं कर्नाटका के मंगलुरू जिले के रहने वाले श्रीनिवास गौड़ की। उनकी सक्सेस स्टोरी हर किसी को जीवन में कुछ नया करने के लिए प्रेरित करती है। कई बार लीक से हटकर काम भी आपको सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाता है। श्रीनिवास गौड़ ने 2002 में अपनी नौकरी छोड़ दी और गधा फार्म शुरू किया।

फॉर्म शुरू करते ही मिला 17 लाख का ऑर्डर
श्रीनिवास ने फॉर्म पर गधों की देखभाल करने के लिए कुछ कर्मचारी भी रखने के साथ डंकी फॉर्म शुरू किया। किस्मत भी उनके साथ रही और इस डंकी फॉर्म से उन्हें जो पहली सक्सेस मिली वह भी हैरान करने वाली थी। फॉर्म शुरू करते ही सिर्फ पांच दिन में उन्हें 17 लाख रुपये का ऑर्डर मिला। उन्हें एक कंपनी को गधी का दूध सप्लाई करना था।

श्रीनिवास ने खोला देश का पहला डंकी फॉर्म
शाहरुख की फिल्म ‘डंकी’ चले न चले लेकिन साल भर में श्रीनिवास का डंकी फॉर्म हाउस चल पड़ा है। बहुत ही कम समय में श्रीनिवास सफल बिजनेसमैन बन गए हैं। श्रीनिवास बताते हैं कि जब मैंने डंकी फार्मिंग का बिजनेस आइडिया दोस्तों और घरवालों को सुनया था तो सभी ने मेरा मजाक उड़ाया था। श्रीनिवास बताते हैं कि उनका फॉर्म देश का पहला डंकी फॉर्म है। उन्होंने बताया कि 20 गधों के साथ उसने बिजनेस शुरू किया था।

दुनिया में सबसे महंगा गधी की दूध
शायद ये जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे लेकिन दुनिया भर में सबसे महंगा गधी का दूध होता है। कई बाहरी देशों में इस दूध की कीमत दस हजार रुपये प्रति लीटर तक है। भारत में इस दूध की मांग बहुत कम है फिर भी कीमत बहुत ज़्यादा है। गधी के दूध से बना पनीर बहुत महंगा होता है। गधी के दूध में कई पौष्टिक तत्व, मिनरल्स होते हैं। कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में भी इसका प्रयोग होता है।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल