UPI पेमेंट का नया नियम: ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को मिलेगा बड़ा फायदा

अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो आपको आज से बड़ा फायदा मिलने वाला है। क्योंकि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई ने आरबीआई की मंजूरी के बाद यूपीआई पेमेंट लिमिट 5 लाख रुपये कर दी है। मतलब अब यूजर्स एक दिन में अधिकतम 5 लाख रुपये यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे। बता दें कि यूपीआई पेमेंट लिमिट में छूट की मांग लंबे वक्त से की जा रही थी, जिसे आज से लागू कर दिया गया है।

किसे मिलेगा फायदा?

यूपीआई पेमेंट लिमिट 5 लाख का फायदा मेडिकल और एजूकेशन सेक्टर में मिलेगा। मतलब अगर आप बीमारी के दौरान अस्पताल में पेमेंट करते हैं, या फिर किसी एजूकेशन के लिए पेमेंट करना चाहते हैं, तो आप एक दिन में 5 लाख रुपये यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे। बता दें कि अभी तक यह लिमिट 1 लाख रुपये हुआ करती थी। मतलब यूजर्स एक दिन में 5 लाख रुपये यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे.

कब से लागू होगा नया नियम?

यूपीआई पेमेंट लिमिट 5 लाख रुपये करने का नियम आज यानी 10 जनवरी 2024 से लागू हो रहा है। एनपीसीआई ने बढ़ी हुई 5 लाख लिमिट को लागू करने के लिए बैंकों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर को एडवाइजरी जारी कर दी है।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल