



राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अपने अधिवेशन के दौरान जो घोषणा की गई थी उसके अनुरूप भगवान महावीर 2550वां निर्वाण महोत्सव 12 फरवरी 2024 को विज्ञान भवन, दिल्ली में मनाने का निश्चय किया गया है। इस हेतु दिल्ली के राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ के संघ संचालक डॉ. अनिल कुमार अग्रवाल, सदस्य श्री दयानंद जी एवं अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य धन्य कुमार गुंडे जी ने पूज्य गुरुदेव आचार्य प्रज्ञसागर जी महाराज के दर्शनार्थ पधारे एवं उनसे कार्यक्रम में पधारने एवं सानिध्य, मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु विनम्र आमंत्रण एवं निवेदन किया। इस अवसर पर गजराज जैन गंगवाल, सुखराज जैन सेठिया, जिनेन्द्र जैन नरपतिया एवं धीरज जैन कासलीवाल, सारिका जैन, दिल्ली मंत्री बीजेपी, प्रियंक जैन भी उपस्थित थे।

Author: Knn Media
Media team