



अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो गई है। इसी के साथ रामभक्तों का 500 साल का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी, सीएम योगी समेत देश के तमाम दिग्गज मौजूद हैं। प्रधानमंत्री मोदी संतों और प्रतिष्ठित हस्तियों समेत सात हजार से ज्यादा लोगों की सभा को संबोधित भी करेंगे। अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह को चेन्नई से लाए गए सुगंधित फूलों से सजाया गया है।
अवध में राम आ गए ????#RamMandirPranPrathistha #RamLallaVirajman #RamLalla #Ram #RamCharan #PMModi #AmitabhBachchan @PMOIndia @PiyushJain_knn @sant_kadam #knnnews #AyodhyaRamMandir #AyodhyaSriRamTemple pic.twitter.com/4lv96J7yG4
— KNN Media (@_knnNews) January 22, 2024

Author: Knn Media
Media team