



आखिरकार राम मंदिर वहीं बना जहां के लिए वादा किया गया था. अयोध्या राम मंदिर का उदघाटन हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी समेत संत समाज की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान संपन्न हो चुका है. इस दौरान गर्भ गृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में यह अनुष्ठान पुरा हुआ है. जैसे ही अनुष्ठान पूरा हुआ पीएम मोदी ने अपना उपवास तोड़ा. महंत गोविन्द देव गिरि ने उनका उपवास तोड़ा है.
असल में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के बाद मंच पर पीएम मोदी के पहुंचने के बाद वहां मौजूद हजारों मेहमानों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान मंच पर पीएम मोदी के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे. इस दौरान मंच से बोलते हुए महंत गोविन्द देव गिरि ने उनका उपवास तोड़ा है. उनका कहना है कि पीएम मोदी को 3 दिन के उपवास के लिए कहा गया था लेकिन पीएम मोदी ने 11 दिन का उपवास रखा.
मंच से महंत गोविन्द देव गिरि ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की है. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलला की पूजा-अर्चना की और इसके बाद मूर्ति का अनुष्ठान पूरा किया गया. बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी 11 दिनों का अनुष्ठान कर रहे थे. नियम के तहत पीएम मोदी उपवास पर थे और वो सिर्फ दिन में 2 बार नारियल पानी ही पीते थे. इतना ही नहीं इस अनुष्ठान के दौरान पीएम मोदी ने देश के कई मंदिरों का दौरा भी किया और वहां पूजा अर्चना की है.
फिलहाल राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला विराजमान हो गए हैं. प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में पीएम नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख भागवत, और सीएम योगी आदित्यनाथ यजमान बने हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की. इस भव्य और दिव्य समारोह का साक्षी पूरा देश बना. इस दौरान अयोध्या में समारोह स्थल पर बॉलीवुड, क्रिकेट और उद्योग जगत के साथ तमाम सेक्टर्स से जुड़े दिग्गज मौजूद रहे. इस पल को देश दुनिया भर से लोगों ने लाइव देखा है.

Author: Knn Media
Media team