इंदौर की प्राइम लोकेशन में खोले अपनी रिटेल शॉप

इंदौर, लक्ष्मी कोडवानी- देश में अब छोटे नहीं, बल्कि बड़े-बड़े मॉल खोलने का चलन बढ़ रहा है। हर कोई अपने व्यापार को विस्तार करते हुए इन बड़े-बड़े मॉल का हिस्सा बनना चाहते है। और ऐसे ही मॉल में अपनी शॉप से अपना बिजनेस बढ़ाना चाहते है। यदि आप भी इंदौर के सेंटर में बने सबसे बड़े C21 मल्हार मेगा मॉल में अपनी शॉप चाहते है, तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर लेकर आया है Fortune Limelight कंपनी, जो आपको मार्केट से कम दाम में C21 मल्हार मेगा मॉल के Lower Ground Floor पर आपको अपनी शॉप दे रहा है।

जहां आप Flea Market जैसा मोबाइल, एसेसरीज, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन स्टोर, फूड ज़ोन, गेमिंग, ज्वेलरी जैसा कोई भी अपने बिजनेस का स्टोर शुरू कर सकते है। यहां आपको एक ही छत के नीचे अलग-अलग स्टोर खोलने का अवसर मिल रहा है, जहां इंदौर के कस्टमर को भी एक ही जगह पर Flea Market की सुविधा मिल सकेंगी, जिससे आपका बिजनेस भी बढ़ेगा।

Fortune Limelight कंपनी ने हाल ही में Flea Market की शुरूआत की है, जो शहर के मध्य में स्थित C21 मल्हार मेगा मॉल में आपको अपनी शॉप खोलने का अवसर दे रहा है। जहां आप सबसे कम दाम में व अन्य सुविधाओं के साथ अपना स्टोर शुरू कर सकते है। अपना स्टोर खोलने के लिए सम्पर्क करें- +91 7414974149

C21 A4 BROCHURE TRIFOLD FLEA MAKKET (3)

ये मिलेंगी सुविधाए-
Fortune Limelight कंपनी Flea Market के लिए कई सुविधाएं दे रहा है। आईये आपको बताते है शॉप की सुविधाओं के बारें में –
• Fully Air Conditioned
• Free Parking
• 24*7 security, power backup, fire safety system, CCTV
• surveillance & maintenance team
• Multiple entries via escalators, lifts, staircase & direct access from within the mall
• Prime location of the city – at C21 Mall (best mall of Indore)
• Customer Brand Loyalty toward C21 Mall, being market leader for past 15 years
• Enhanced visibility for your business compared to standalone outlet
• Easy access to mall rush leading to higher foot-fall at your outlet
• Advantage from the in-house promotional activities of the mall
• Access to multiple branding spaces (Indoors & Outdoors)
• Support from Mall Management Team

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल