



इंदौर – मॉर्डन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट कॉलेज में इंटर कॉलेज टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमे इंदौर इंटरनेशनल की बालिकाओं ने मॉर्डन कॉलेज को 18 –11 से हराया और ट्रॉफी अपने नाम की संस्था प्रमुख श्री अक्षाँशु तिवारी (मैनेजिंग डायरेक्टर),डॉ. विकास जैन (ऐकडेमिक डायरेक्टर), डॉ. मंजीत कौर अरोरा ( प्राचार्या आई आई सी), डॉ. राजेश वर्मा (प्राचार्य आई आई सी लॉ कॉलेज), प्रोफ़े. पूर्णिमा जपथापि ( प्राचार्या आई आई सी नर्सिंग कॉलेज), मार्केटिंग डायरेक्टर सुमित जयसवाल एवं खेल अधिकारी राहुल चित्रे ने खिलाडियो को बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की। कोमल राठौर और रागिना पटेल में उम्दा प्रदर्शन किया।

Author: Knn Media
Media team