इंदौर- चंद्र सागर वसतीका का हुआ लोकार्पण

इंदौर, राजेश जैन दद्दू- जिनेंद्र भगवान की वाणी जगत का कल्याण करने वाली वाणी है। लोगों ने संप्रदाय के सूत्र दिए परंपरा के सूत्र दिए जाति पंथ के सूत्र दिए राष्ट्र देश के सूत्र दिए किंतु तीर्थंकर महावीर ने विश्व बंधुत्व का सूत्र दिया है उक्त प्रेरक विचार चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ने बीसपंथी मंदिर मल्हारगंज पर विशाल धर्म सभा में व्यक्त किए। राजेश जैन दद्दू ने बताया कि गुरु देव ने कहा जगत के प्राणी मात्र हमारे मित्र है मित्रता का तात्पर्य जगत के प्राणियों के दुख दूर करना है। इस अवसर पर नवश्रृंगारित चंद्र सागर वसतिका का लोकार्पण समाजसेवी धनपाल टोंग्या अध्यक्ष नरेश सेठी ने फीता कटकर किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मंगलाचरण डाली झांझरी, अर्चना पांड्या, ममता टोंग्या, संगीता काला व प्रीति पाटनी ने किया। शास्त्र भेंट, पाद प्रक्षालन व दीप प्रज्वलन धनपाल टोंग्या, अजयपाल टोंग्या परिवार ने किया। अतिथि स्वागत राजेश पांड्या, अजयपाल टोंग्या व अजय रावका ने किया। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र पाटनी ने व अंत में आभार व्यवस्थापक कमेटी के भारत काला ने माना। इस अवसर पर सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, महामंत्री सुशील पांड्या, मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन कैलाश वेद, निर्मल कासलीवाल, प्रतिपाल टोंगिया, प्रिंसपाल टोंग्या, पूर्व पार्षद जयदीप जैन, मनोज काला मनमोहन झांझरी आदि उपस्थित थे।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल