



इंदौर । श्री परशुराम महासभा मप्र द्वारा चिरंजीव भगवान परशुराम के प्रकटोत्सव अवसर पर माँ रेणुका ज्योति दर्शन एवं विशाल शोभायात्रा 10 मई शुक्रवार को अक्षय तृतीय समय प्रात: 7 बजे से मां नर्मदा चौराहा (प्रगति नगर) से प्रारंभ होकर श्री परशुराम चौक राजेन्द्र नगर चौराहा, इन्दौर पर महाआरती समापन होगी। इसके पश्चात महाप्रसादी वितरण होगा। अध्यक्ष पं गोविन्द शर्मा, प्रदेश महामंत्री पं. धरणीधर मिश्रा ने निवेदन किया है कि आप सभी अपने परिवार जनों के साथ इस विशाल शोभायात्रा में भाग लेने अवश्य पधारें। यात्रा प्रभारी पंडित संजय मिश्रा, पंडित शैलेंद्र जोशी रहेंगे।

Author: Knn Media
Media team