September 20, 2024 11:00 pm

केदारनाथ में अक्षय तृतीया पर देशभर से पहुंचे श्रद्धालु, PM मोदी के नाम की पहली पूजा

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट शुक्रवार 10 मई को सुबह खुल गए। कपाट खुलते ही मंदिर परिसर बाबा केदारनाथ के जयकारों से गूंज उठा। हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत हुआ। बाबा की पहली पूजा प्रधानमंत्री मोदी के नाम से की गई। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी देशभर से आए श्रद्धालुओं के साथ बाबा के दर्शन करने पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, बाबा के भक्त इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। पहले दिन यहां देशभर से हजारों श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। उन्हें हर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। मैं सभी का अभिनंदन और स्वागत करता हूं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि केदारनाथ धाम में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। इसके बाद आम दर्शन का सिलसिला शुरू हुआ। सीएम ने बताया कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद केदारनाथ मंदिर के पुनर्विकास का काम शुरू हुआ। इसे तीन चरणों में पूरा किया जा रहा है। हमारी कोशिश होगी कि मंदिर का यह काम समय रहते पूरा हो।

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल