



इंदौर। महामहिम आचार्य विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से इंदौर नगर में स्थित प्रतिभाशाली बहनों की शिक्षा के लिए बनाई गई है इस वर्ष का प्रतिक्षा परिणाम कक्षा १०-वीं का १००% परिणाम रहा।
प्रथम-विशुद्धि जैन*93.4%*अंक प्राप्त किए
द्वितीय- श्रेया जैन 89% अंक प्राप्त किए
तृतीय- रिषिता जैन 88% अंक प्राप्त किए
100/100 अंक
संस्कृत- 3 छात्राएं
विज्ञान- 1 छात्रा- 99/100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
गणित- 1 छात्रा- 98/100 प्रतिभाशाली की शत प्रतिशत छात्राएं इस वर्ष सफल हुईं।
प्रभु पार्श्वनाथ भगवान एंव बडे़बाबा छोटेबाबा एंव नवाचार्य आचार्य श्री समय सागर जी महामुनिराज जी चतुर्विदी ससंघ के आर्शीवाद से आर्यिका रत्न 105 आदर्श मति माता जी की प्रेरणा एंव दिशानिर्देश से प्रतिभास्थली की ब्रह्म चरणी बहनों/दीदीयों के अथक परिश्रम एंव प्रयास से छात्राओं के अर्पण समर्पण प्रयत्नों से पालकों के सहयोग समर्पण से सी बी एस सी मे इंदौर प्रतिभास्थली का रिजल्ट 93.% से अधिक अंक प्राप्त कर स्वयं, प्रतिभास्थली इंदौर को गौरवान्वित किया है। इंदौर नगर दिगम्बर जैन समाज समाजिक सांसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन, सुशील पांड्या, राजीव जैन, बंटी महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल दयोदय ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र जैन कमल अग्रवाल हंसमुख गांधी टीके वेद राजेन्द्र सोनी राजेश जैन दद्दू परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष मुक्ता जैन सारिका जैन पुष्पा कासलीवाल आदि समाज जन ने सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Author: Knn Media
Media team