सिंगापुर जा रही फ्लाइट में टर्बुलेंस, एक व्यक्ति की मौत, 79 लोग घायल

लंदन से सिंगापुर जा रही एक फ्लाइट में ‘टर्बुलेंस’ से एक व्यक्ति की मौत और 79 लोग घायल हो गए हैं. सिंगापुर एयरलाइंस ने अपने बयान में बताया है कि फ्लाइट संख्या SQ321 20 मई को लंदन से सिंगापुर जा रही थी, जिसे रास्ते में एयर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. जिसते चलते फ्लाइट की बैंकॉक के Suvarnabhumi Airport पर इमरजेंसी लैंडिग कराई गई. यहां अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है.

घटना के बाद एयरलाइंस ने अपने बयान में बताया है कि लंदन से सिंगापुर जा रही फ्लाइट को रास्ते में अचानक एयर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. हम पुष्टि करते हैं कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. सिंगापुर एयरलाइंस मृतक के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है. इस दर्दनाक अनुभव के लिए खेद है, हम माफी मांगते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट के एयर टर्बुलेंस के दौरान हुए हादसे में एक 73 साल के के ब्रिटिश नागरिक की मौत हो गई है. यात्री को एयर टर्बुलेंस के दौरान दिल का दौरा पड़ा था. बता दें, विमान में कुल 211 यात्री और 18 क्रू मेंबर सवार थे. सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट SQ321 लंदन के हीथ्रो से सिंगापुर जा रही थी. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के 56 लोग सवार थे, ब्रिटेन के 47, सिंगापुर के 41, न्यूजीलैंड के 23 यात्री और मलेशिया के 16 यात्री सवार थे. इनके अलावा कनाडा से 2, जर्मनी से 1, भारत से 3, इंडोनेशिया से 2, आइसलैंड से 1, आयरलैंड से 4, इजराइल से 1, स्पेन से 2 और साउथ कोरिया से 1 यात्री सवार थे.

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल