



बांग्लादेश में सत्तारूढ़ पीएम शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता में हत्या दोनों मुल्कों में सुर्खियों में है। जांच बंगाल की सीआईडी को सौंप दी गई है। इस बीच बड़ा खुलासा हुआ है। सांसद अनवारुल को उनके बचपन के दोस्त और बिजनेस पार्टनर ही मौत के घाट उतारा था। अनावरुल 12 मई को मेडिकल वीजा पर भारत आए थे।
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश पुलिस ने बताया कि अनवर के बचपन का दोस्त और बिजनेस पार्टनर अक्तारुज्जमान शाहीन ही हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता है। अनवारुल के एक और दोस्त चरमपंथी नेता अमानुल्लाह अमान ने इस हत्याकांड की प्लानिंग करने और उसे उसे अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई थी।
कोलकाता में अनवर की हत्या की साजिश रचने के लिए शाहीन कोलकाता आया था। बाद में वह बांग्लादेश लौट गया। अमान समेत छह लोगों ने तकिये से दम घोंटकर सांसद अनवर की हत्या कर दी। बाद में उन्होंने शव को टुकड़ों में काट दिया और एक ट्रॉली बैग में किसी अज्ञात स्थान पर फेंक दिया।
जांच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (DMP) की डिटेक्टिव ब्रांच (DB) के वारी डिवीजन ने हत्या के रहस्य से पर्दा उठा दिया है। उन्होंने कहा कि हत्या के मामले में अब तक पुर्बो बांग्लार कम्युनिस्ट पार्टी के नेता अमन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सांसद अनवारुल की बेटी मुमतरीन फिरदौश डोरिन ने बुधवार को मौत को लेकर शेर-ए-बांग्ला नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। वहीं, कोलकाता में एक अलग मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है, जहां पुलिस ने शव के टुकड़े ले जाने के आरोप में एक कार चालक को गिरफ्तार किया है।

Author: Knn Media
Media team