युद्ध के मैदान में समाधान संभव नहीं, बातचीत ही रास्ता… पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय (PM Modi Putin Bilateral Meeting) बैठक हुई है. बैठक में पीएम मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया है. पीएम ने कहा कि आतंकवाद हर देश के लिए खतरा है. इसके साथ-साथ पीएम मोदी ने मॉस्को पर हुए आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि हम उस दर्द को समझते हैं. भारत 40 साल से आतंकवाद को झेल रहा है. दूसरी ओर पुतिन ने कहा पीएम मोदी यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने की कोशिश कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि रूस के साथ भारत का दशकों पुराना नाता है. भारत हर तरह से आतंकवाद का निंदा करता है. पिछले कुछ साल मानवता के लिए चुनौतिपूर्ण रहे हैं. आने वाले समय में भारत और रूस संबंध और मजबूत होंगे. रूस की मदद से तेल की कीमत में स्थिरता रही है. भारत को रूस की मदद से सस्ता तेल मिल रहा है. भारत ने ग्लोबल साउथ की आवाज को उठाया है. हमने खुले मन से यूक्रेन युद्ध पर विचार रखे हैं.

बैठक में पीएम मोदी ने और क्या कहा?

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आने वाले समय में भारत और रूस के संबंध और मजूबत होंगे. एक सच्चे दोस्त की तरह कल आपने मुझे बुलाया. पेट्रोल और डीजल को लेकर आपका सहयोग सराहनीय है. पूरी दुनिया की नजर मेरे इस यात्रा पर है. यूक्रेन पर हम दोनों ने अपने-अपने विचार रखें. युद्द के मैदान से समाधान संभव नहीं है. युद्ध मानवता के लिए एक बड़ा चुनौती है. दोनों देशों के बीच शांति बहाली के लिए भारत हर संभव सहायता के लिए तैयार है. हम दोनों साथ मिलकर काम करेंगे.

पीएम मोदी ने पुतिन के साथ बैठक में कहा कि पिछले पांज सालों में दुनिया को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. पहले कोविड-19 के कारण और फिर अलग-अलग संघर्षों के की वजह से कई चुनौतियां सामने आईं. भारत रूस और यूक्रेनु के बीच शांति के पक्ष में है. समस्या का समाधान शांति से ही निकल सकता है. भारत शांति के पक्ष में है. पिछले 2.5 दशकों से मेरा रूस के साथ-साथ आपके के साथ भी संबंध रहा है. करीब 10 साल में हम 17 बार मिल चुके हैं. पिछले 25 वर्षों में हमारी लगभग 22 द्विपक्षीय बैठकें हुई हैं. यह हमारे संबंधों की गहराई को दर्शाता है.

Knn Media
Author: Knn Media

Media team

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल